Jamshedpur : कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो पुलिया पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों की मदद से युवती को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
गंभीर अवस्था में युवती को तत्काल तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया। फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली पूनम के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार ने कहा कि युवती के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और घटना के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूनम किन परिस्थितियों में डोबो पुलिया पहुंची और उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद कहा कि डोबो पुलिया पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है। वहीं, पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते जान बचाई जा सके।