Jamtara : एसपी राजकुमार मेहता के सख्त निर्देश के बाद क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले भर की पुलिस रेस हो गई है। जिले में छुपे बैठे वांछित अपराधियों के साथ जिले की पुलिस अब बंगाल में छुप कर रहने वाले वांछित अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। इसी क्रम में कुंडहित पुलिस ने बंगाल के नियामतपुर थाना अंतर्गत चीनाकुड़ी डीपीस में दो फरार आरोपी के घर पर ढोल नगाडा के साथ पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया।
बतादें कि बीते 26 नवंबर 2024 को कुंडहित हटिया में मोबाइल चोरी करते हुए एक बच्चे को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर कुंडहित पुलिस के हवाले किया गया था जबकि दो आरोपी ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल रहा था।
मोबाइल चोरी को लेकर कुंडहित थाना में कांड संख्या 50/24 के तहत पश्चिम बंगाल के नियामतपुर थाना क्षेत्र के कुलटी फाड़ी अन्तर्गत चिनाकुड़ी डीपीएस निवासी संजीब नोनिया पिता साधु नोनिया एंव पुत्र गोलु नोनिया पिता संजीब नोनिया को आरोपी बनाया गया था। कुंडहित पुलिस ने मामले को लेकर आरोपी के घर कई बार छापामारी किया लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर एक साल से फरार चल रहा है।
बुधवार शाम कुंडहित थाना के एएसआई निताई दास एवं हवलदार रॉबर्ट दास न्यायालय के आदेश के बाद बंगाल के स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पहुंच कर ढोल नगाड़ा देकर स्थानीय लोगों के उपस्थिति में आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया। इस संबंध में एएसआई निताई दास ने बताया आरोपी सात दिन के अंदर अपने से सिलेंडर नहीं करने पर उनके घर का कुर्की जप्ती किया जाएगा।