जमशेदपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टूपुर के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है। उपायुक्त के निर्देश पर गठित जांच समिति ने स्कूल की प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर आगामी 27 मई को सुबह 11:30 बजे एडीसी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्हें सभी आरोपों और बिंदुओं पर विस्तृत जवाब प्रस्तुत करना होगा।
इस जांच समिति की अध्यक्षता एडीसी भगीरथ प्रसाद कर रहे हैं। समिति में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय भी शामिल हैं। समिति ने स्कूल से शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) और सीबीएसई मानकों के तहत कई अहम जानकारियां मांगी हैं।
मांगी गई सूचनाओं में वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक के नामांकित छात्रों की संख्या, न्यूनतम आयु सीमा, स्कूल में कार्यरत शिक्षकों का विवरण, कक्षा व सेक्शन की जानकारी, छात्र-शिक्षक अनुपात, विद्यालय को आवंटित भूमि का ब्यौरा, कक्षावार शुल्क संरचना, स्कूल बस संचालन में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन तथा भवन से जुड़ी व्यवस्थाएं जैसे अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी एग्जिट और बिल्डिंग बाइलॉज के अनुपालन की स्थिति शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, इनमें से कई सवाल ऐसे हैं जिनके उत्तर स्कूल प्रबंधन के पास फिलहाल स्पष्ट रूप से मौजूद नहीं हैं। विशेष रूप से शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बीपीएल छात्रों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों को लेकर स्कूल की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। आरोप है कि स्कूल ने मनमर्जी से बीपीएल कोटे की 20 सीटें कम कर दीं और जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा भेजे गए नामों की अनदेखी की जाती रही है।
जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से यह भी शिकायत की गई है कि डीएवी प्रबंधन किसी भी प्रशासनिक सवाल का स्पष्ट और प्रत्यक्ष जवाब नहीं देता, जिससे जांच प्रक्रिया में लगातार अड़चनें आ रही हैं।
Also read: अब इंसान नहीं गूगल और AI के खिलाफ चलेगा मुकदमा…
Also read: एक बार फिर लौट आया कोविड-19, जानें कितने केसेस अब तक आए सामने…