Jamshedpur: जमशेदपुर में अल्टीमेट ग्लोरी अवॉर्ड 2025 का आयोजन 10 अगस्त को कुसुम कामानी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह आयोजन जूलूटो फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसकी जानकारी संस्थापक रोशन कुमार गुप्ता और सह-संस्थापक जय प्रकाश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री जया प्रदा होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोटिवेशनल रैपर और डिजिटल क्रिएटर एबी वायरल भी उपस्थित रहेंगे।
अवार्ड समारोह में व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, फैशन, स्टार्टअप, सामाजिक कार्य, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल मीडिया, कला, संगीत और नवाचार जैसे क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में प्रोफेशनल फोटोग्राफी, ड्रोन शूट, रेड कारपेट अपीयरेंस, ब्रांड शोकेस, लाइव प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार और नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे।
इस कार्यक्रम का मकसद केवल सम्मान देना नहीं, बल्कि देशभर की प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने कार्यों को प्रस्तुत कर सकें और दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकें।
Also read: पत्नी का ब्लेड से गला रेत नाले में फेंक दी लाश, पुलिस ने दबोचा
Also read: शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट