Jamshedpur : टाटा कंपनी प्रबंधन द्वारा लोकल ट्रेलर मालिकों से किए गए वादों की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। यूनियन अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कंपनी के पार्किंग गेट पर तालाबंदी कर उत्पादन प्रक्रिया को ठप कर देंगे।
यूनियन की प्रमुख मांगें
लोकल ट्रेलर के भाड़े में वृद्धि
वाहन चालकों के मेहनताना में बढ़ोतरी
मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था
जय किशोर सिंह ने बताया कि इन मांगों को लेकर यूनियन लंबे समय से आंदोलन कर रही है, लेकिन कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
इस बीच, कंपनी और उसके वेंडरों द्वारा यूनियन पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है। मामला फिलहाल उप श्रमायुक्त कार्यालय में विचाराधीन है, लेकिन सुनवाई की तारीखें मिलने के बावजूद कंपनी की ओर से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हो रहा।
यूनियन अध्यक्ष ने कहा, “अब यह आंदोलन ट्रेलर मालिकों और चालकों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो उत्पादन ठप होने की जिम्मेदारी पूरी तरह से टाटा कंपनी प्रबंधन की होगी।”
यह आंदोलन आने वाले दिनों में टाटा कंपनी के उत्पादन और लॉजिस्टिक्स सिस्टम को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।