Jamshedpur : जमशेदपुर में लगातार हो रही चोरी और गृहभेदन की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास छापेमारी की गई, जहां तीन युवक किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे। पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में पुलिस को उनके पास से देशी कट्टा, जिंदा गोली, छह मोबाइल फोन, तीन हजार रुपये नकद, दो चांदी के पायल, चांदी का कमरबंद और सोने का झुमका मिला। बरामद सभी सामान शहर के विभिन्न इलाकों में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं से जुड़ा पाया गया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान सैयद अजहर इमाम उर्फ पीएम (24), मोहम्मद असदउल्लाह उर्फ असद (21) और समर खान (21) के रूप में हुई है। इनमें सैयद अजहर कुख्यात पॉकेटमार है और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

सिटी एसपी ने बताया कि तीनों आरोपित कई चोरी की वारदातों में शामिल थे और सामान की चोरी के बाद जंगल में जाकर उसका आपस में बंटवारा करते थे। पुलिस को यह जानकारी भी मिली थी कि सामान को लेकर इनके बीच विवाद चल रहा है, जिसके बाद छापेमारी कर इन्हें पकड़ा गया।
कांड का खुलासा करने में डीएसपी नगर सुनील चौधरी और सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन डे की अहम भूमिका रही। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Also Read : बालू माफियाओं का हमला, खनन विभाग के दो सैफ जवानों को स्कॉर्पियो से कुचला; एक की मौ’त, दूसरा गंभीर

