Jamtara : जामताड़ा में प्रजापति समाज के लोगों ने झारखंड सरकार और झामुमो के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए माटी कला बोर्ड के जल्द से जल्द पुनर्गठन की मांग की है। गुरुवार को जिले के बुद्धिजीवी प्रजापति समाज के लोग झामुमो कार्यालय पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की।
समाज के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पंडित ने कहा कि प्रजापति समाज हमेशा झामुमो के साथ खड़ा रहा है और हेमंत सोरेन की सरकार से बोर्ड के गठन की मांग करता है ताकि समाज का विकास सुनिश्चित हो सके। जिला अध्यक्ष भागीरथ पंडित ने बताया कि बोर्ड पहले अस्तित्व में था लेकिन बाद में बंद कर दिया गया।
सत्र में वरिष्ठ झामुमो नेता प्रदीप मंडल ने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करेगी और समाज के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। बैठक में कई वरिष्ठ नेता और समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Also Read : पाकुड़ में आदिवासी अधिकार रक्षा मंच की महारैली, कुरमी को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध
Also Read : DC ने सिविल सर्जन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश
Also Read : घाटशिला उपचुनाव की तैयारी तेज, माइक्रो ऑब्जर्वर का पहला रेंडमाइजेशन संपन्न
Also Read : गुवा डकैती कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

