
Ranchi : झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने भाजपा के भव्य कार्यालयों की तुलना गरीबों के हालात से करते हुए कहा कि यह देखकर उनके आंखों में मोतियाबिंद हो गया। अंसारी ने भाजपा की नीतियों को आदिवासी, मुस्लिम और दलित समाज के खिलाफ बताते हुए कहा कि पार्टी को और उनकी नीतियों से बचना जरूरी है।
मंत्री का ट्वीट : महल vs खपरैल के घर
अंसारी ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के महल को देखकर बड़ा अफसोस होता है क्या इसी के लिए राज्य लिए.. भाजपा का कार्यालय फाइव स्टार और हमारा आदिवासी मुस्लिम, दलित समाज का घर खपरैल का.. भाजपा के लोगों के घरों में एयर कंडीशन और हमारे आदिवासी दलित मुस्लिम के घरों में पंखा तक नसीब नहीं.. भाजपा के महलों को देखते ही मेरे आंखों में मोतियाबिंद हो गया.. हमें बीजेपी से बचाना है उनकी नीतियों से बचाना है…”
भारतीय जनता पार्टी के महल को देखकर बड़ा अफसोस होता है क्या इसी के लिए राज्य लिए..
भाजपा का कार्यालय फाइव स्टार और हमारा आदिवासी मुस्लिम, दलित समाज का घर खपड़े का..
भाजपा के लोगों के घरों में एयर कंडीशन और हमारे आदिवासी दलित मुस्लिम के घरों में पंखा तक नसीब नहीं..
भाजपा के… pic.twitter.com/AoAYW9sVZY— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) September 16, 2025
उन्होंने आगे कहा, “जल जंगल हमारा और राज करेगी भाजपा यह मैं बर्दाशाश्त नहीं कर सकता हूं।” एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने पूछा कि भाजपा के महलों को देखकर ही उन्हें मोतियाबिंद हुआ है, और वीडियो को अंत तक देखने की अपील की।
Also Read : कोलफील्ड एक्सप्रेस में चार दशक से जारी है विश्वकर्मा पूजा की परंपरा, डेली पैसेंजर्स निभा रहे हैं आस्था