Johar live desk: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का आयोजन जारी है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से कुछ बदलाव किया जा रहा है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले पहले की ही तरह जारी रहेंगे, लेकिन एक मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है। ये मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है।
11 मई को होने वाला मुकाबला अब अहमदाबाद में होगा
आईपीएल के इस सीजन में 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। पहले जब बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया था, तब इसका वेन्यू धर्मशाला रखा गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। पता चला है कि अब इसको बदलकर अहमदबाद शिफ्ट कर दिया गया है। गुजरात क्रिकेट संघ ने इस बात की पुष्टि कर दी है। संघ के सचिव अनिल पटेल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि बीसीसीआई ने मुंबई बनाम पंजाब मैच को अहमदाबाद में कराने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच खबर है कि मुंबई की टीम आज यानी गुरुवार की शाम को ही अहमदाबाद पहुंच जाएगी, इसके बाद जल्द ही पंजाब की टीम भी वहां पहुंचेगी।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा हुआ है तनाव
पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें भारत की सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों का तबाह कर दिया है। इसके बाद तनाव और भी बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से धर्मशाला का हवाई अड्डा फिलहाल कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया है, यानी टीमें आसानी से धर्मशाला नहीं पहुंच पाएंगी, इसलिए ये बदलाव करना पड़ा है। हवाई अड्डे के बंद होने से बीसीसीआई के लिए लॉजिस्टिक्स बड़ी चुनौती है।
धर्मशाला में आज ही पंजाब की टीम खेलेगी मुकाबला
पंजाब की टीम 11 मई को होने वाले मैच से पहले 8 मई को यानी आज ही गुरुवार को धर्मशाला में दिल्ली के साथ मुकाबला खेलेगी, इसके बाद उसका अपने घर पर ही मुकाबला था, लेकिन अब उसे अहमदाबाद जाना होगा। जो कि एक न्यूट्रल वेन्यू होगा। ना तो ये मुंबई इंडियंस का घर है और ना ही पंजाब किंग्स का। फिलहाल और कोई बदलाव नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से इस बारे में और अधिक जानकारी दी जाएगी।