Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 58वें मुकाबले में आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि नतीजा उनके प्लेऑफ की उम्मीदों को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है.
RCB फिलहाल 11 मैचों में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और घरेलू मैदान पर जीत उसे प्लेऑफ में जगह दिला सकती है. वहीं अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर की स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण है. 12 मैचों में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर काबिज कोलकाता को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो आज जीतना अनिवार्य है. हारने पर उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी.
पिच रिपोर्ट : गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
बारिश और कवर की वजह से पिच में नमी रहने की संभावना है, जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट मिल सकता है. स्पिनर्स को भी कुछ मदद मिल सकती है अगर मैच होता है और पिच सूखने का समय नहीं मिलता.
मौसम बिगाड़ सकता है खेल
हालांकि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. बेंगलुरु में शाम को गरज और तेज बारिश की संभावना 65% तक जताई गई है. अगर बारिश ने खेल में दखल दिया, तो यह दोनों टीमों की रणनीतियों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. चिन्नास्वामी स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली बेहतरीन मानी जाती है, लेकिन लगातार बारिश की स्थिति में मैच रद्द भी हो सकता है.
हेड-टू-हेड : केकेआर का पलड़ा भारी
अब तक RCB और केकेआर के बीच 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें कोलकाता ने 20 और बेंगलुरु ने 15 मैच जीते हैं. खास बात यह है कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी केकेआर का रिकॉर्ड बेहतर रहा है – उसने यहां 12 में से 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं. 2023 से लेकर अब तक केकेआर ने RCB के खिलाफ 5 में से 4 मैच जीते हैं.
संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) : विराट कोहली (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, भुवनेश्वर कुमार, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा.
Also Read : झारखंड में कल बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी, जानें आज का वेदर अपडेट