
Bokaro : बोकारो पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल एक अंतरजिला अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के न्यू पिपराडीह मिलन चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार (मारुति सुजुकी TOUR S – WB09 0454) को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर कार सवार दो युवक भागने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार युवकों में से एक मुकेश यादव के पास से लोडेड रिवॉल्वर और जिंदा गोली मिली, जबकि दूसरे शंकर दास के पास से एक धारदार भुजाली और मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास लूट की योजना बना रहे थे।
आगे की जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि ये दोनों अपने साथियों उमेश दास, दिलीप महतो, छोटू विश्वकर्मा और राजेश करमाली के साथ मिलकर 22 जुलाई को मदनपुर गांव से एक ट्रैक्टर चुरा चुके हैं। यह ट्रैक्टर हजारीबाग के औरिया गांव के कबाड़ी प्रमोद साव को बेचा गया था। पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी में एक रिवॉल्वर, जिंदा गोली, भुजाली, तीन मोबाइल फोन, संदिग्ध कार और चोरी किया गया ट्रैक्टर शामिल है।
पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी मुकेश यादव और राजेश करमाली के खिलाफ डकैती, रंगदारी, अपहरण समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, शंकर दास और दिलीप महतो पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी नवल किशोर सिंह ने किया, जिसमें चन्द्रपुरा थाना प्रभारी अजय सिंह और दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार शामिल थे।
Also Read : हाई कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान, इन आसान आदतों से करें कंट्रोल
Also Read : मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ आज भारत में रिलीज, TIFF में मचाई धूम– अब बड़े पर्दे पर देखिए यह दिल छू लेने वाली कहानी
Also Read : कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा – “अगर तमिलनाडु आएं तो उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए”