Palamu : पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत कजरूखुर्द गांव में बुधवार सुबह एक मासूम बच्चे की नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान छह वर्षीय इंदल सिंह के रूप में हुई है, जो अजित सिंह का बेटा था।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदल अपने दोस्तों के साथ गांव के पास बह रही बांकी नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। पानी के तेज बहाव में वह करीब एक किलोमीटर दूर बह गया।
गांव के एक व्यक्ति की नजर जैसे ही बच्चे पर पड़ी, उसने तुरंत उसे बाहर निकाला और पांडू स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अकेले नदी या नालों के पास न जाने दें और सतर्कता बरतें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Also Read : उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी में फटा बादल, कई नेपाली मजदूर मलबे में दबे
Also Read : झारखंड में अगले दो दिन होगी भारी बारिश, 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी