Johar Live Desk : भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो दशक बाद AFC अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रविवार, 10 अगस्त को यांगून के थुवुन्ना स्टेडियम में खेले गए ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले में भारत ने मेजबान म्यांमार को 1-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने आखिरी बार 2006 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।
AIFF announces reward for India U20 Women’s Team 🇮🇳
More details 🔗 https://t.co/oxvtUUkik5#U20WAC #YoungTigresses #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/vZ6Nsgrr0o
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 10, 2025
अपराजित रहा भारत का शानदार प्रदर्शन
ग्रुप डी के क्वालीफिकेशन अभियान में भारतीय टीम ने अपराजित रहते हुए दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने इंडोनेशिया के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला, तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से हराया और अंत में म्यांमार को 1-0 से मात दी। इस पूरे अभियान में भारतीय टीम ने एक भी गोल नहीं खाया, जो उनकी रक्षात्मक मजबूती को दर्शाता है।
AFC अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर
AFC अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 के क्वालीफायर में 32 टीमें 11 स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। मेजबान थाईलैंड को पहले ही क्वालीफिकेशन मिल चुका है। क्वालीफायर में टीमों को चार-चार के आठ समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक समूह का विजेता और तीन सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की टीमें अगले साल 1 से 18 अप्रैल तक थाईलैंड में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
AIFF ने की 25,000 डॉलर के इनाम की घोषणा
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अंडर-20 महिला टीम को 25,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 22 लाख रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है। AIFF ने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के साथ मिलकर महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। इनमें अस्मिता महिला फुटबॉल लीग प्रमुख है, जिसके तहत 2023 से 2025 तक अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 स्तरों पर 155 टूर्नामेंट आयोजित किए गए। 2023-24 में 6,305 जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो 2024-25 में बढ़कर 8,658 हो गया। इन प्रयासों से पिछले एक साल में पंजीकृत महिला फुटबॉलरों की संख्या में 232% की वृद्धि हुई है।
AIFF का भविष्य के लिए वादा
AIFF ने बयान जारी कर कहा, “हम अप्रैल 2026 में थाईलैंड में होने वाले AFC अंडर-20 महिला एशियाई कप के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महासंघ विस्तारित प्रशिक्षण शिविरों और उच्च-गुणवत्ता वाले अंतरराष्ट्रीय अनुभव के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा।”
फेडरेशन ने यह भी कहा कि वे खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बनाने के साथ-साथ एशिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेंगे। इसके लिए उच्च स्तर की टीमों के साथ अभ्यास मैचों की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।
Also Read : झारखंड में बिना परमिट दौड़ रहे 1.89 लाख ऑटो-रिक्शा, विभाग ने दिए सख्त निर्देश