Johar Live Desk : अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। BCCI की चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस बार टीम के नए कप्तान शुभमन गिल होंगे, जिन्हें टीम का नेतृत्व करने का जिम्मा मिला है। साथ ही ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गज बाहर हो गए हैं। रोहित और कोहली ने इस महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, जबकि अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान किया था। नए खिलाड़ियों के साथ करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी टीम में वापसी कर चुके हैं।
Shubman Gill named India’s Captain for the upcoming England Tour. pic.twitter.com/P9DTeAldoC
— ANI (@ANI) May 24, 2025
भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
- दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
- चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल, लंदन
इसके पहले टीम इंडिया 13 से 16 जून के बीच इंडिया ए या इंग्लैंड लायंस के खिलाफ वार्म-अप मैच भी खेलेगी। यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पहला चरण है।
Also Read : बकरी चोरी के शक में दो युवकों की पिटाई, एक की हालत गंभीर