Johar Live Desk : भारतीय महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। पोलैंड में आयोजित 8वें इंटरनेशनल वीस्लाव मानियाक मेमोरियल मीट में अन्नू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 62.59 मीटर भाला फेंककर सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
यह टूर्नामेंट वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉन्ज लेवल मीट का हिस्सा था। मेरठ की रहने वाली अन्नू रानी के नाम पहले से ही 63.82 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2022 में बनाया था। इस बार उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 62.59 मीटर की दूरी तय की, जो उनके लिए इस सीजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा उन्होंने अंतिम प्रयास में भी 60.07 मीटर की दूरी तय की।
अन्नू रानी ने एक साल बाद 60 मीटर से ज्यादा की दूरी फेंकने में सफलता पाई है। इससे पहले इस साल मार्च में मुंबई में उन्होंने 58.82 मीटर थ्रो किया था। वहीं मई में जर्मनी के ऑफेनबर्ग में 60.68 मीटर फेंककर छठा स्थान प्राप्त किया था।
हालांकि वह टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के 64 मीटर के सीधे क्वालीफाइंग मानक को अभी पार नहीं कर पाई हैं, लेकिन बुधवार के प्रदर्शन के बाद रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब अन्नू 10 अगस्त को भुवनेश्वर में होने वाली अगली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
Also Read : गुमला की बेटी शुभांगी को राष्ट्रपति भवन से मिला 15 अगस्त का निमंत्रण
Also Read : सौरव गांगुली की क्रिकेट प्रशासन में वापसी की तैयारी, CAB अध्यक्ष पद के लिए दाखिल कर सकते हैं नामांकन