New Delhi : भारत सरकार कल यानी 29 मई को पाकिस्तान से सटे जिलों में मॉक ड्रिल (सैन्य अभ्यास) आयोजित करने जा रही है. जिन जिलों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है उनमें गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल है. यह मॉक ड्रिल ऐसे समय पर हो रही है जब कुछ हफ्ते पहले भारत ने 6 और 7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था. यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में की गई थी, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अब तक का सबसे निर्णायक और साहसिक कदम माना जा रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और शहरों पर हमले किए थे, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कम से कम आठ एयरबेस, एयर डिफेंस यूनिट्स और रडार साइट्स को निशाना बनाया था. भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 10 मई को संघर्षविराम की मांग की, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया. गौरतलब है कि 7 मई को भी भारत सरकार ने 244 जिलों में मॉक ड्रिल की घोषणा की थी, जो सीमा से लगे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित हुई थी.
क्या होगा इस मॉक ड्रिल में?
- सुरक्षा बलों और प्रशासन की तैयारी की जांच
- हवाई हमले, बम धमाके, जैविक और रासायनिक हमलों की स्थिति में रिहर्सल
- स्थानीय नागरिकों को आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग
- बचाव, राहत और पुनर्स्थापन प्रक्रियाओं का अभ्यास
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस ड्रिल के दौरान अफवाहों से बचें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें. अधिकारियों के अनुसार, “यह अभ्यास हमारी तैयारी को और मज़बूत करने का प्रयास है ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में जान-माल की हानि को रोका जा सके.”
Also Read : IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए ACB ने मांगी सात दिनों की रिमांड