New Delhi : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। वेस्टइंडीज की टीम को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 97 रनों की जरूरत है।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए बेहतर बल्लेबाजी की। जॉन कैंपबेल ने नाबाद 87 रन और शाई होप ने नाबाद 66 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 173 रन बना लिए थे।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 518 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई, जिससे उसे फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। पहली पारी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, रवींद्र जडेजा ने 3, और बुमराह-सिराज ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानजे ने 41 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए।

फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में सुधार नजर आया और कैंपबेल-होप की जोड़ी ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानजे, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Also Read : भारत VS वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट: चौथे दिन का खेल शुरू, वेस्टइंडीज पर पारी की हार का खतरा बरकरार