Ranchi : 30 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी।
ऑनलाइन टिकट सुबह 11 बजे से टिकट जेनी ऐप पर मिलेंगे, जबकि ऑफलाइन टिकट 25 नवंबर से स्टेडियम काउंटर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि दर्शकों को टिकट पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि एक टिकट एक व्यक्ति के लिए मान्य होगा। यहां तक कि अगर कोई नवजात बच्चा भी साथ लाया जा रहा है तो उसके लिए भी टिकट खरीदना जरूरी होगा। यह नियम पहली बार लागू किया गया है।
जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि टिकट को मोड़कर न रखें, क्योंकि बारकोड खराब होने पर प्रवेश की जिम्मेदारी प्रबंधन की नहीं होगी।

27 नवंबर को रांची पहुंचेंगी दोनों टीमें
जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि दोनों टीमें 27 नवंबर को चार्टर फ्लाइट से रांची आएंगी और इसके बाद अभ्यास सत्र शुरू होगा। स्टेडियम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
टिकटों की कीमत
विंग A
- लोअर टियर: ₹1600
- अपर टियर: ₹1300
विंग B
- लोअर टियर: ₹2200
- अपर टियर: ₹1700
विंग D
- लोअर टियर: ₹2200
- स्पाइस बॉक्स: ₹1700
- ईस्ट-वेस्ट हिल: ₹1200
विंग C
- लोअर टियर: ₹1600
- अपर टियर: ₹1300
दर्शकों से अपील की गई है कि वे टिकट सुरक्षित रखें और निर्देशों का पालन करें।
Also Read : शहीद दिवस पर पटना से श्री आनंदपुर साहिब तक चलेगी विशेष ट्रेन, रेलवे ने किया ऐलान
Also Read : G20 समिट 2025: पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका रवाना
Also Read : झारखंड में दो दिन ठंड से राहत, फिर गिरेगा तापमान
Also Read : कदमा में कुख्यात मो तौकीर उर्फ़ गोरा की गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के 16 ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : हाथियों के झुंड ने बर्बाद की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल, घरों को भी पहुंचाया नुकसान

