Johar Live Desk : भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की। PM नरेंद्र मोदी ने इस जीत की तुलना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से की और टीम को बधाई दी।
PM मोदी ने कहा- ‘खेल में भी ऑपरेशन सिंदूर’
PM मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।” बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से सैन्य अभियान चलाया था, जिसमें सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था।
#OperationSindoor on the games field.
Outcome is the same – India wins!
Congrats to our cricketers.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025
क्रिकेट में भी भारत का दबदबा
पहलगाम हमले के बाद यह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने थे। भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराया- ग्रुप चरण में सात विकेट से, सुपर चार में छह विकेट से और फाइनल में पांच विकेट से।

तिलक और कुलदीप बने जीत के हीरो
फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। जवाब में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाए और भारत ने 19.4 ओवर में 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाया, जिसके बाद ड्रेसिंग रूम और दर्शक खुशी से झूम उठे। कोच गौतम गंभीर भी उत्साह में दिखे।
2023 के बाद 2025 में भी भारत चैंपियन
भारत ने 2023 में वनडे एशिया कप जीता था और अब 2025 में टी20 प्रारूप का खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का पल है।
Also Read : अमित शाह ने नक्सलियों के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा – हथियार डालें एक भी गोली नहीं चलेगी