Johar Live Desk : भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी और शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया, जिन्होंने इस दौरे पर भारत को जीत का दावेदार नहीं माना था।
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रन की मामूली बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाकर 373 रन की कुल बढ़त ली और इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर सिमट गई। जो रूट (105) और हैरी ब्रुक (111) की शतकीय पारियों के बावजूद इंग्लैंड जीत से चूक गया।
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे और भारत को चार विकेट। सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए, जिसमें अंतिम विकेट के रूप में गस एटकिंसन को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। सिराज ने पारी में कुल पांच विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने चार और आकाश दीप ने एक विकेट लिया। सिराज के आखिरी विकेट लेते ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। खिलाड़ी मैदान पर दौड़ पड़े और सिराज को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया। गिल की अगुआई में इस युवा टीम ने न केवल सीरीज ड्रॉ कराई, बल्कि क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमाई।
Also Read : शिबू सोरेन के निधन पर शोक की लहर, रांची समाहरणालय में दी गई श्रद्धांजलि