Johar Live Desk : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल अब नहीं होगा। यह मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से दूसरी बार इनकार कर दिया है।
लीग की स्पॉन्सर कंपनी EaseMyTrip ने भी इस मैच से हटने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के को-फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। भारत के साथ खड़े हैं। कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में।”
गौरतलब है कि WCL एक निजी क्रिकेट लीग है, जिसमें रिटायर्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। भारतीय टीम की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और टीम में सुरेश रैना, शिखर धवन, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
इससे पहले 20 जुलाई को भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था, जिसके बाद आयोजकों को माफी मांगनी पड़ी थी।
Also Read : झारखंड के 360 हाई स्कूलों को मिलेगा नया रूप, केंद्र से मांगी गई 4440 करोड़ की मदद
Also Read : Land For Job Case : लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, खारीज हुआ यह आवेदन