Jamshedpur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला उपचुनाव में प्रचार अभियान के दौरान हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला। दामपाड़ा हाट मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से सत्ता में रही इंडी ठगबंधन “निर्लज्ज ठगबंधन” है और अब भी उपचुनाव में जनता से वोट मांग रही है।
मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य में कोई विकास नहीं हुआ, बल्कि लूट और भ्रष्टाचार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में दलाल और बिचौलियों द्वारा राज्य के बालू, खनिज, लोहा और कोयले की अवैध निकासी की जा रही है।
उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर भी तीखा निशाना साधा। अस्पतालों में दवाई, डॉक्टर, नर्स और एंबुलेंस की कमी है, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, और वृद्धा तथा दिव्यांग पेंशन तक बंद हैं। साथ ही दावा किया कि माय्या सम्मान की राशि विदेशी नागरिक भी हड़प रहे हैं।

गरीबों की समस्याओं का जिक्र करते हुए मरांडी ने कहा कि उनके लिए बालू नहीं मिल रहा, ट्रैक्टर भरा बालू लेने पर थानेदार रोकथाम और वसूली कर रहे हैं, जबकि पुलिस और दलाल-माफियाओं में मिलीभगत है।
राज्य के युवाओं के मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं मिल रहा, परीक्षाएं रद्द हो रही हैं और बेरोजगारी भत्ता तक नहीं मिल रहा। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।
मरांडी ने आरोप लगाया कि घाटशिला क्षेत्र में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को हेमंत सरकार के संरक्षण में बसाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित और पिछड़े वर्ग की चिंता केवल भारतीय जनता पार्टी करती है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अलग राज्य बनाते समय बुनियादी सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया और केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से राज्य के विकास पर ध्यान दे रही है।
मरांडी ने उपचुनाव को राज्य सरकार को सबक सिखाने का अवसर बताते हुए कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए घर-घर संपर्क करने का आह्वान किया।

