Johar Live Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहा है। इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है, और भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना होगा। अगर इंग्लैंड यह मैच जीतता है, तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा।
मैच का समय और टॉस :
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, और टॉस 3:00 बजे होगा।
सीरीज का हाल :
पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, लेकिन भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर स्कोर 1-1 कर लिया था। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में रोमांचक जीत हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली। अब भारत के सामने मैनचेस्टर में जीत की चुनौती है।
पिच और मैदान का इतिहास :
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, लेकिन तेज गेंदबाजों को भी यहां अच्छी सफलता मिलती है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 1964 में 656/8 बनाया था। वहीं, भारत का सबसे कम स्कोर 1952 में 58 रन है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को यहां 32 बार जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें 17 बार जीती हैं।
इन खिलाड़ी पर रहेंगी नजरें :
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी अहम होंगे।
इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन पर नजरें रहेंगी।
मौसम का हाल :
मैनचेस्टर में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और पहले दिन भी बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है। तापमान 19-21 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा।
इतिहास के आंकड़े :
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 139 टेस्ट हुए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 53 और भारत ने 36 जीते हैं। इंग्लैंड में खेले गए 70 टेस्ट में इंग्लैंड ने 38 और भारत ने 10 मैच जीते हैं।
Also Read : ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी