Johar Live Desk : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता में होगी। सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर आज यानी रविवार शाम को कोलकाता पहुंचेंगे।
एक स्थानीय टीम अधिकारी ने बताया कि चारों खिलाड़ी ब्रिस्बेन से सीधे कोलकाता के लिए उड़ान भर चुके हैं और शाम तक टीम होटल में चेक-इन कर लेंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम भी आज पहुंचेगी, जबकि बाकी भारतीय टेस्ट खिलाड़ी सोमवार तक कोलकाता पहुंचेंगे। टीम की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी।
जुरेल का कोलकाता टेस्ट में खेलना लगभग तय
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल शानदार फॉर्म में हैं और माना जा रहा है कि उन्हें कोलकाता टेस्ट में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। हालांकि उप-कप्तान ऋषभ पंत की वापसी तय है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान उन्हें दो बार हल्की चोट लगी थी। BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

BCCI सूत्रों के मुताबिक, “जुरेल को बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें साईं सुदर्शन की जगह ऊपर या हरफनमौला नीतीश रेड्डी की जगह निचले क्रम में उतारा जा सकता है।”
जुरेल का शानदार घरेलू प्रदर्शन
जुरेल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल के आठ फर्स्ट-क्लास मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। उनकी हालिया पारियों में 140, 125, 132 नाबाद और 127 नाबाद रन शामिल हैं। घरेलू सीजन में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। पंत की वापसी के बावजूद, टीम मैनेजमेंट के लिए जुरेल को बाहर रखना मुश्किल माना जा रहा है।
टीम संयोजन पर चर्चा जारी
टीम संयोजन को लेकर विचार चल रहा है कि नीतीश रेड्डी या देवदत्त पडिक्कल में से किसकी जगह जुरेल को मौका दिया जाए। माना जा रहा है कि भारत तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी ऐसे खिलाड़ी को टीम में रखने के पक्ष में हैं जो आठवें नंबर तक बल्लेबाजी कर सके। उनका मानना है कि जुरेल को मध्यक्रम में अधिक मौके दिए जाने चाहिए।
टेस्ट में दो विकेटकीपरों का खेलना दुर्लभ
भारत की टेस्ट टीम में एक साथ दो विकेटकीपरों के खेलने के उदाहरण बहुत कम हैं। अतीत में किरण मोरे और चंद्रकांत पंडित ने 1986 में एक साथ कुछ टेस्ट खेले थे, जिसमें पंडित बल्लेबाज के रूप में शामिल थे।
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : भागलपुर में पिता के समर्थन में रोड शो की एक्ट्रेस नेहा शर्मा

