Johar Live Desk : बॉलीवुड के चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक ‘रामायण’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में अब एक और बड़ी साउथ एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. फिल्म पहले ही अपने दमदार कास्ट रणबीर कपूर (राम), साई पल्लवी (सीता) और यश (रावण) के चलते सुर्खियों में बनी हुई है और अब इसमें काजल अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है.
मंदोदरी के रोल में नजर आएंगी काजल
मिली जानकारी के अनुसार साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल को ‘रामायण’ में रावण की पत्नी मंदोदरी के अहम किरदार के लिए चुना गया है. बताया जा रहा है कि काजल ने हाल ही में इस रोल के लिए लुक टेस्ट दिया था और अब वह इसकी शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं. इस वक्त फिल्म की शूटिंग यश द्वारा निभाए जा रहे रावण और उनकी लंका के सीन पर फोकस कर रही है.
मेगा बजट और भव्यता से भरपूर ‘रामायण’
प्रोजेक्ट को प्राइम फोकस स्टूडियो के ग्लोबल सीईओ नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिन्होंने इसे अपने “एक दशक लंबे सपने” की संज्ञा दी है. फिल्म को दो भागों में रिलीज करने की योजना है. पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा. हाल ही में सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की राम और सीता के रूप में कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिनसे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है.
Also Read : कान्स 2025 : 17 साल की नितांशी गोयल का दिखा अलग लूक