Hazaribagh : हजारीबाग में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में खरीदारी का दौर चल रहा है। इसी बीच हजारीबाग यूथ विंग ने गरीब परिवारों के लिए अनोखी पहल की है। संगठन सिर्फ 11 रुपये में सूप समेत पूरी छठ पूजन सामग्री व्रतियों को दे रहा है।
अब तक 301 जरूरतमंद परिवारों को यह मदद दी जा चुकी है। इनमें वे लोग शामिल हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन छठ पूजा करना चाहते हैं। यूथ विंग के सदस्यों ने कहा, “सनातन धर्म में छठ से बड़ा पर्व कोई नहीं। हमने तय किया कि गरीब परिवारों का साथ देंगे।” हर किट में एक सूप, नारियल, शुद्ध घी, सिंदूर, रोड़ी, कपूर, जाफर समेत सभी जरूरी सामग्री दी जा रही है। संगठन का मकसद व्रतियों का कठिन व्रत आसान करना और सेवा-भाईचारे का संदेश देना है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की तारीफ की। एक नागरिक ने कहा, “यह बहुत अच्छा काम है। गरीब सनातनी अब बिना परेशानी पूजा कर सकेंगे। ऐसे प्रयास से धार्मिक एकता और आपसी सहयोग बढ़ता है।” छठ पर्व में सहयोग की भावना हमेशा देखी जाती है और यह पहल उसी की मिसाल है।

Also Read : Whatsapp ला रहा नया फीचर, अब चैट विंडो से ही मैनेज कर सकेंगे फोन की स्टोरेज
