Ranchi: राजधानी में विभिन्न इलाकों में खाली घरों में दिनदहाड़े सेंधमारी कर जेवरात को बिहार खपाने वाले गिरोह के दो शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में सन्नी कुमार साहु और आलोक कुमार सिंह शामिल है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर गठित टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है। दोनों सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनकी गिरफ्तारी से रांची पुलिस के कई अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए चोरी कांड का खुलासा हुआ है। उक्त जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इनलोगों का सबसे बड़ा कनेक्शन बिहार स्थित नवादा जिला से जुड़ा है।
चोरी के जेवरात को नवादा में खपाने का काम करता है। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की टीम बिहार में छापेमारी कर रही है।
कैसे चोरी के बाद खपाया था सोने के जेवरात को
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि 18 अगस्त को समय करीब 12:30 बजे दिन में अपाची मोटरसाईकिल JH01EZ-4947 से जयप्रकाश नगर, अरसण्डे पहुँच गये और पीला रंग के दो तत्ला मकान के चाहरदिवारी को फांद कर मुख्य दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किये तथा घर के सभी कमरो में कीमती समान की खोजबीन किये जाने पर घर के एक कमरे में अलमीरा से सोने का जेवरात से भरा थैला एवं बिस्तर पर पड़ा मोबाईल को लेकर भाग गये। चोरी की जेवरात को ठिकाना लगाने के लिए घटना की तिथि को ही संध्या में बस से नवादा, बिहार के लिए निकल गये। फिर दूसरे दिन सुबह में नवादा, बिहार पहुँचकर सोनू एवं राजेश को उक्त जेवर बेच दिया गया, जिसके एवज में 12 लाख रूपया प्राप्त हुआ। प्राप्त रकम में से 01 लाख रूपया आलोक को हिस्सेदारी के रूप में दिया।
कांके में 35 लाख समेत कई मामलों का हुआ खुलासा
एसएसपी ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद कांके थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए 35 लाख की चोरी समेत कई अन्य थानों के मामलों का खुलासा हुआ है। जिसमें कांके थाना का 7 कांड, रातु थाना का 2, पण्डरा ओपी का-01 कांड सहित कुल 10 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
Also read: HIV पॉज़िटिव व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के मंदिरों में की चोरी, कहा- ‘भगवान से बदला’…