Johar LIve Desk : इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया है। स्पीकर ने जानकारी दी कि उन्हें यह प्रस्ताव 146 सांसदों के हस्ताक्षर के साथ मिला है, जिसमें पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता भी शामिल हैं।
प्रस्ताव में जस्टिस यशवंत वर्मा को उनके पद से हटाने की मांग की गई थी। स्पीकर ओम बिड़ला ने बताया कि यह प्रस्ताव उन्हें 31 जुलाई को प्राप्त हुआ था। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और वरिष्ठ कानूनविद बीवी आचार्य शामिल हैं। विपक्ष के विरोध और हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी गई।
Also Read : केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए स्थगित, भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी
Also Read : जोवाजंजीर में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शामिल हुए चंपई सोरेन
Also Read : मृणाल ठाकुर ने धनुष संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा…
Also Read : नशे और रफ्तार पर कड़ी चेतावनी, परिवहन मंत्री बोले – ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द
Also Read : प्रियंका गांधी ने अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की मौ’त को बताया जघन्य अपराध, भारत सरकार पर भी साधा निशाना