Dhanbad: IIT (ISM) धनबाद के छात्र सौरव शक्ति ने इतिहास रचते हुए संस्थान का अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज हासिल किया है. मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सौरव को अमेजन जापान से 1.26 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है. यह जॉब ऑफर सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद के लिए दिया गया है. सौरव शक्ति ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2025 में अमेजन के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू दिया था, जिसमें वह सफल हुआ. इसके बाद कंपनी ने उन्हें जॉब ऑफर भेजा. सौरव 2021-25 बैच के छात्र हैं और इसी साल अगस्त में नौकरी जॉइन करेंगे.
बिहार के अररिया जिला स्थित फारबिसगंज के रहने वाले सौरव की यह सफलता संघर्षों से भरी रही है. उनके पिता सुशील कुमार ईंट भट्टा का व्यवसाय करते हैं. सौरव ने अपनी स्कूली शिक्षा अररिया से ही पूरी की. परिवार में माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची और दो छोटे भाई-बहन हैं, जो मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं.सौरव ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और दोस्तों के सहयोग को दिया. उन्होंने कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूं, वह परिवार के सपोर्ट और दोस्तों की मदद से ही संभव हो पाया है. जब संस्थान से यह सूचना मिली कि मेरा पैकेज अब तक का सबसे अधिक है, तो गर्व और खुशी का ठिकाना नहीं रहा.”आईआईटी आईएसएम धनबाद में इस साल प्लेसमेंट का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब तक 1025 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हो चुका है. संस्थान को देश-विदेश की बड़ी कंपनियों से उच्च पैकेज के जॉब ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन सौरव शक्ति को मिला 1.26 करोड़ का पैकेज अब तक का सबसे ऊंचा ऑफर है. यह उपलब्धि न सिर्फ सौरव के लिए, बल्कि पूरे संस्थान और उनके गृह जिले अररिया के लिए भी प्रेरणादायक है.
Also Read : आरजेडी बाहुबली विधायक रीतलाल यादव का बदला गया जेल, जाने क्यों
Also Read : क्लास में हथियार-चाकू लहराना छात्रों को पड़ा महंगा, जानें क्यो
Also Read : भारत ने दोबारा तय किया समय सीमा, इस दिन तक छोड़ सकेंगे पाकिस्तानी नागरिक
Also Read : झीमड़ी से अपहृत हुई युवती का मूल धर्म बचाकर प्रशासन सकुशल परिजन को सौंपे : रंगनाथ महतो