Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT (ISM) धनबाद में UK–India Critical Minerals Supply Chain Observatory का सैटेलाइट कैंपस स्थापित करने की घोषणा की। यह ऐलान मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया।
यह पहल भारत और ब्रिटेन के बीच महत्वपूर्ण खनिजों की सुरक्षित और मजबूत सप्लाई चेन विकसित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इन खनिजों का उपयोग हरित ऊर्जा, स्वच्छ तकनीक और आधुनिक उद्योगों में होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस ऑब्जर्वेटरी के दूसरे चरण में इंडस्ट्री गिल्ड की स्थापना की जाएगी, जिससे अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसका सैटेलाइट परिसर IIT (ISM) धनबाद में स्थापित किया जाएगा, जो संस्थान की खनन और भूविज्ञान में ऐतिहासिक भूमिका को और मजबूत करेगा।

इस पहल से भारत की खनिज खोज, संसाधन प्रबंधन और सप्लाई चेन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। IIT धनबाद का टेक्समिन फाउंडेशन (TexMin Foundation), जो भारत सरकार की DST योजना के तहत एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है, इस परियोजना में अहम भूमिका निभाएगा।
Also Read : बिहार चुनाव से पहले वाहन जांच में 16.5 लाख रुपये नकद बरामद, युवक नहीं दे सका हिसाब
Also Read : नाश्ते में खाएं ये 5 फल, रहें स्वस्थ और एनर्जेटिक