Johar Live Desk : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है, तो यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
अब तक का प्रदर्शन
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा। टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी तीन मैच खेले हैं – दो जीते और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। वह दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड पहले और दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर हैं।
भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर। लेकिन तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें तीन विकेट से हार मिली। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट का आगाज़ किया, फिर श्रीलंका के खिलाफ उनका मैच बारिश से धुल गया और पाकिस्तान के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।

हेड टू हेड आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 59 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं जबकि भारत को सिर्फ 11 में जीत मिली है। 2017 के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो ही मैचों में जीत दर्ज की है।
पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच धीमी मानी जाती है। स्पिनर्स को यहां खास मदद मिलती है, लेकिन बल्लेबाजों को टिककर खेलने का फायदा हो सकता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो सकती है। तेज गेंदबाजों को डेथ ओवर्स में सतर्क रहना होगा।
संभावित प्लेइंग XI
भारत:
स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फ़ोबे लिचफ़ील्ड, एलिस पेरी, बेथ मनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट