Hazaribagh : हजारीबाग में सेवायत भूमि घोटाले के आरोप में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे ने जमानत के लिए हजारीबाग स्थित ACB कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर की है।
विनय चौबे पर आरोप है कि उन्होंने हजारीबाग डीसी रहते हुए सेवायत भूमि के हस्तांतरण में गड़बड़ी की थी। इस मामले में इसी महीने एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसकी कांड संख्या 9/2025 है। प्राथमिकी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि विनय चौबे पहले से ही झारखंड शराब घोटाले के मामले में भी आरोपी बनाए गए थे। हालांकि, उस मामले में समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होने की वजह से उन्हें जमानत मिल गई थी।
अब नजरें इस पर टिकी हैं कि ACB कोर्ट इस नए मामले में उन्हें राहत देता है या नहीं। आने वाले दिनों में इस याचिका पर सुनवाई की संभावना है।
Also Read : PM मोदी ने दिखाई ई-विटारा को हरी झंडी, भारत बना सुजुकी का ग्लोबल EV हब
Also Read : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : तीसरे दिन भी हंगामा, स्पीकर ने कार्यवाही की स्थगित
Also Read : 552 सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि बढ़ाने पर मंथन, डीआईजी ने भेजा प्रस्ताव
Also Read : पलामू पुलिस के जवान अजय कुमार पांडेय ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, कुछ दिन पहले हुआ था एक्सीडेंट
Also Read : बिहार वोटर अधिकार यात्रा : राहुल-प्रियंका को मिला तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का साथ