Jamshedpur: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित नामदा बस्ती में शनिवार सुबह 27 वर्षीय मनीषा कौर की गला कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर, जो घटना के बाद फरार हो गया था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अब आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है, और आशंका जताई जा रही है कि जांच में इस मामले से जुड़े कई राज़ सामने आ सकते हैं। इस घटना ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब पुलिस की जांच में ही मिलेगा।
फिलहाल, घटना की जांच जारी है और पूरे इलाके में इस हत्याकांड को लेकर चर्चा बनी हुई है।
Also read:जमशेदपुर में विवाहिता की गला रेतकर ह’त्या, 9 साल पहले की थी लव मैरेज