Palamu : पलामू पुलिस ने शराब का अवैध धंधा करने वालों को तगड़ा झटका दिया है। जिले की छतरपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रेलर जब्त किया है। साथ ही ट्रेलर के ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार ड्राइवर का नाम रिजवान बताया गया। करीब 25 साल का रिजवान हरियाणा मेवात के ताउडू थाना क्षेत्र के बेरी गांव का रहने वाला है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि नवाबाजार की ओर से औरंगाबाद रोड पर नागालैंड नंबर के एक ट्रेलर से शराब तस्करी की जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रेलर (संख्या- NL01L6869) को रोका। पूछताछ में चालक ने वाहन में पुट्टी भरा होने की बात कही, लेकिन संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई। जांच में उसमें से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के हजारों बोतलें बरामद हुईं।
वाहन की जांच परिवहन विभाग से कराई गई तो उसका नंबर और चेसिस नंबर अलग-अलग पाए गए। यानी कि अवैध शराब की तस्करी एक फर्जी गाड़ी के जरिये की जा रही थी। ड्राइवर और गाड़ी मालिक शराब से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके।
ये सामान हुए जब्त
1. BUDWEISER MAGNUM STRONG BEER 500 ML – 80 कार्टून (प्रत्येक में 24 पीस, कुल 1920 पीस)
2. ROYAL STAG 750 ML – 20 कार्टून (प्रत्येक में 12 पीस, कुल 240 पीस)
3. ROYAL CHALLENGER 750 ML – 25 कार्टून (प्रत्येक में 12 पीस, कुल 300 पीस)
4. ROYAL CARRIAGE 750 ML – 165 कार्टून (प्रत्येक में 12 पीस, कुल 1980 पीस)
5. ROYAL CARRIAGE 375 ML – 160 कार्टून (प्रत्येक में 24 पीस, कुल 3840 पीस)
6. वाहन संख्या – NL01L6869
7. मोबाइल – 02
Also Read : रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठक में 16 प्रस्तावों पर सहमति