Joharlive Desk : उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे मंदिर के गेट नंबर 1 के पास हुई, जहां प्रदूषण बोर्ड का कंट्रोल रूम बना हुआ है। अचानक आग की लपटें उठीं और कुछ ही मिनटों में आग ने बड़ा रूप ले लिया। मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का यह कंट्रोल रूम मंदिर के फैसिलिटी सेंटर के पास है। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक आग काफी फैल चुकी थी और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। धुएं के गुबार को मंदिर से काफी दूर तक देखा गया।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उज्जैन के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मंदिर प्रशासन ने तुरंत गेट नंबर 1 को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
#WATCH मध्य प्रदेश: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के सुविधा केंद्र की छत पर आग लग गई। आग को तुरंत बुझा दिया गया। pic.twitter.com/2PNcQKWfzl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
Also Read : बिहार का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, पार्थिव शरीर मंगलवार को पहुंचेगा घर
Also Read : बोकारो में अज्ञात युवक की छुरा मा’रकर ह’त्या
Also Read : CM नीतीश के इधर-उधर वाले बयान पर BJP का आया जवाब
Also Read : रिटायर्ड डीएसपी, रेलवे कर्मी सहित चार घरों में चोरी, लाखों की संपत्ति गायब
Also Read : Bank of Baroda में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Also Read : IT-ED के पत्रों पर विशेष नजर, निबंधन कार्यालयों से मांगी जा रही रिपोर्ट
Also Read : खेत में मिली किसान की बॉडी, इलाके में सनसनी