Johar Live Desk: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसका उपयोग वे आयुष्मान पैनल में शामिल सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए कर सकते हैं।
कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि एक साल में आयुष्मान कार्ड की मदद से कितनी बार इलाज करवाया जा सकता है। इसका सीधा सा जवाब है कि इलाज की संख्या पर कोई तय सीमा नहीं है। जब तक 5 लाख रुपये की सालाना सीमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक कार्डधारी जितनी बार जरूरत हो, उतनी बार मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। लेकिन अगर यह सीमा एक ही वर्ष में पूरी हो जाती है, तो फिर उसी वर्ष में आगे इलाज की सुविधा इस कार्ड पर नहीं मिलेगी। अगले वर्ष यह सीमा दोबारा नवीनीकृत होती है।
इस योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी और तब से यह देशभर में करोड़ों लोगों को राहत पहुंचा चुकी है। गंभीर बीमारी या आकस्मिक मेडिकल स्थिति में गरीब परिवारों को अक्सर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से उन्हें एक मजबूत सुरक्षा कवच मिला है। यह योजना न केवल उन्हें इलाज का मौका देती है, बल्कि कर्ज और अन्य परेशानियों से भी बचाती है।
यदि आप भी इस योजना के पात्र हैं और अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, तो नजदीकी जन सेवा केंद्र या सरकारी अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।