Jamtara : शहर के आजादपाड़ा मोहल्ला स्थित व्यवसायी अमित गुप्ता के घर चोरी हो गई। यह चोरी बीते रात में हुई या फिर दोपहर में इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। अमित गुप्ता अपने परिवार के साथ छठ पर्व में शामिल होने के लिए कल ही देवघर गया हुआ था। शुक्रवार देर शाम को पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला पाया। अंदर जाकर देखा तो घर में कोई नहीं था और सामान बिखरे पड़े थे। इस बाबत अमित को सूचना दी गई। सूचना पाकर अमित वापस लौटा। अमित के घर पहुंचने से पूर्व ही उसके काफी सारे रिश्तेदार पड़ोसी आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच चुके थे।
इस संदर्भ में जामताड़ा थाना को सूचना दी जा चुकी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बारे में जानकारी मिली है, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल की जा रही है। अमित से फोन पर बात हुई तो बताया कि बगल के एक युवक ने देर शाम को फोन पर चोरी होने के बारे में जानकारी दी। अमित ने कहा कि मेरी पत्नी के कुछ जेवरात, थोड़े बहुत नगद और अन्य सामान घर में थे। चोरों ने घर के अंदर सभी अलमारी और बक्से तोड़ डाले।

