Latehar : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर स्थित देवबार मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। यात्री बस और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बुलेट बाइक पर सवार दो युवक कहीं जा रहे थे, जब अचानक देवबार मोड़ के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कई फीट तक बस के साथ घसीटती चली गई। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल से मिले दस्तावेजों में से एक युवक के पास अब्दुल हसीम सरवर के नाम पर जारी ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जो उत्तर प्रदेश के नोएडा का निवासी बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देवबार मोड़ लंबे समय से दुर्घटनाओं का गढ़ बना हुआ है। यह मोड़ इतना तीव्र और घुमावदार है कि सामने से आ रहे वाहनों का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। तेज रफ्तार और खराब सड़क की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।
गौरतलब है कि यह इलाका पहले से ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित है, बावजूद इसके यहां सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके अलावा, एनएच-39 को फोरलेन में बदलने का काम फिलहाल चल रहा है। निर्माण कार्य के कारण सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे, डायवर्सन और टूटी-फूटी सड़कों की वजह से खतरा और बढ़ गया है।