Hazaribagh : हजारीबाग में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक, एक कंटेनर और एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे के कारण NH-19 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे घंटों तक यातायात ठप रहा। यह हादसा दनुआ घाटी से सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थानेदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जख्मी ट्रक ड्राइवर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रात में ही पलटे हुए ट्रकों को हटा लिया गया होता, तो सुबह इतना लंबा जाम नहीं लगता।
इस हादसे से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत की। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Also Read : झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी
Also Read : निक्की हेली ने कहा, चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका को भारत जैसे दोस्त की ज़रूरत
Also Read : PM मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर, प्रशासन ने जारी किया वैकल्पिक रूट… जानें
Also Read : देर रात चतरा में नक्सलियों का तांडव, दो गाड़ियों में आगजनी कर फैलाया दहशत
Also Read : झारखंड में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी