Patna : बिहार के शहरी क्षेत्रों में अब हर रविवार को हॉर्न की आवाज से राहत मिलेगी। राज्य सरकार ने हर रविवार को ‘हॉर्न फ्री डे’ घोषित किया है। इस दिन बिना जरूरत के कोई भी वाहन चालक हॉर्न नहीं बजा सकेगा। परिवहन विभाग ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि इसका मकसद ध्वनि प्रदूषण को कम करना और लोगों को शांत माहौल देना है।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि अनावश्यक हॉर्न बजाने से शहरों में ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, जिससे मानसिक तनाव, अनिद्रा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी स्वास्थ्य समस्याएँ हो रही हैं। खासकर शहरी इलाकों में यह समस्या गंभीर है। इसलिए, हर रविवार को ‘हॉर्न फ्री डे’ मनाने का फैसला लिया गया है।
विभाग ने वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे रविवार को यातायात नियमों का पालन करें और बेवजह हॉर्न न बजाएँ। इस अभियान को सफल बनाने और लोगों को ध्वनि प्रदूषण के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
Also Read : झारखंड में 8 सितंबर तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह
Also Read : अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, 4.9 की तीव्रता
Also Read : पहाड़िया समाज ने धूमधाम से मनाया करमा पर्व, समाज की समृद्ध संस्कृति को किया प्रदर्शित…
Also Read : जुगसलाई से नाबालिग लड़की का अपहरण, पुलिस ने दर्ज की FIR…