Johar Live Desk : हिंदी-मराठी भाषा विवाद ने बॉलीवुड हस्तियों को भी अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर. माधवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से भाषा से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। माधवन ने बताया, “मैं तमिल, हिंदी और मराठी बोलता हूं। मैंने कोल्हापुर में पढ़ाई की और मराठी भी सीखी। मुझे भाषा जानने या न जानने की वजह से कभी कोई कठिनाई नहीं हुई।”
कब शुरू हुआ यह विवाद
यह विवाद अप्रैल में तब शुरू हुआ जब महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मराठी और अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया। यह कदम राष्ट्रीय त्रिभाषा नीति के तहत उठाया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को तीन भाषाएं सिखाना है। हालांकि, इस फैसले के बाद तनाव बढ़ गया, जब मनसे कार्यकर्ताओं के गैर-मराठी भाषियों को निशाना बनाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
अजय देवगन और उदित नारायण ने भी साक्षा की अपनी राय
वहीं, हाल ही में ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता अजय देवगन से इस विवाद पर टिप्पणी मांगी गई। अजय ने अपने ‘सिंघम’ अंदाज में मजेदार जवाब देते हुए कहा, “आता माझी सटकली,” जिसने इवेंट में मौजूद सभी को हंसा दिया। इसके अलावा, मशहूर गायक उदित नारायण ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं और संस्कृतियों के सम्मान पर जोर देते हुए कहा, “मैं महाराष्ट्र में काम करता हूं और स्थानीय भाषा को महत्व देता हूं, लेकिन सभी भारतीय भाषाओं को समान मान्यता मिलनी चाहिए।”
Also Read : लंबे समय समय से फरार नक्सली जगन लोहरा गिरफ्तार, लातेहार में पुलिस के साथ मुठभेड़ में था शामिल