Madhubani : बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जानकी एक्सप्रेस (15284) पर खजौली रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) टूटने से बिजली का हाई वोल्टेज तार इंजन और बोगी पर गिर गया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची।
रेलवे ने रोकीं सभी ट्रेनें, यात्री घंटों रहे परेशान
घटना के बाद पूरे जयनगर-सकरी रेलखंड पर ट्रेन परिचालन रोक दिया गया। इससे कई ट्रेनें बीच रास्ते में फंसी रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
जानकी एक्सप्रेस: जयनगर से मनिहारी तक 11 घंटे की यात्रा
जानकी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 4:45 बजे जयनगर से चलती है और शाम 3:45 बजे मनिहारी पहुंचती है। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया होते हुए जाती है। शुक्रवार को हादसे के कारण इसकी यात्रा बाधित हो गई।
नमो भारत और दिल्ली-मुंबई रूट पर भी असर
हादसे का असर नमो भारत ट्रेन और दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। इन सभी ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं।
Also Read : रात के अंधेरे में धधक उठे दर्जनों घर