Banka : बिहार के बांका जिला में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर से बस कई फीट पीछे खिसक गई, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री जख्मी हो गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई और लोग तुरंत बस से नीचे उतर गए। सभी जख्मी यात्रियों की मदद के लिए स्थानीय लोग और अन्य यात्री आगे आए और जख्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना के चलते काफी देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।
वारदात की फैली खबर के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतकों के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बस और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात को दोबारा सामान्य कराया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जख्मियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read : हिंदी-मराठी भाषा विवाद : मशहूर अभिनेता आर. माधवन ने कहा- भाषा जानने या न जानने से कभी कोई कठिनाई नहीं