Koderma : कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच-20) पर एक वृद्ध व्यक्ति सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पार्वती क्लिनिक के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय तेज बारिश और कम दृश्यता थी। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। सड़क पर गिरे शव को कई वाहन भी रौंदते हुए चले गए, जिससे शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। तिलैया थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सड़क से हटाया और पोस्टमॉर्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक लगभग 60 वर्ष के बताए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के थानों और गांवों में मृतक की पहचान के लिए सूचना भेज रही है।

Also Read : सर्दियों में सेहत का साथी: आंवला-हल्दी ड्रिंक से बढ़ाएं इम्यूनिटी और एनर्जी
Also Read : जामताड़ा में खुलेआम फेंके गए हजारों इस्तेमाल हुए ब्लड सैंपल, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
Also Read : सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया में सरकारी अनाज गोदाम में लगी भीषण आ’ग
Also Read : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पटना रवाना, NDA नेताओं के लिए करेंगे चुनावी सभा
Also Read : छठ का प्रसाद देकर लौट रहा था साढू के घर से, रस्ते में हो गया…

