Gumla : गुमला-पालकोट रोड स्थित झारखंड डिपा मोड़ पर शनिवार सुबह लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। संत अन्ना इंटर कॉलेज पुग्गू के 11वीं कक्षा के छात्र विनय टाना भगत (18 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी। वह बघिमा टुकु टोली का रहने वाला था हादसे में दो छात्र सोनू केरकेट्टा और एक अन्य साथी घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। झारखंड डिपा मोड़ पर बाइक तेज रफ्तार में थी, जिससे वह अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी रेलिंग से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक रेलिंग के बीच में फंस गई।
स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने तीनों छात्रों को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद विनय टाना भगत को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो छात्रों को हल्की चोटें आईं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
परिजनों में मचा कोहराम
सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। विनय की चाची विनीता कुमारी ने बताया कि सुबह तीनों छात्र बाइक से स्कूल के लिए निकले थे और विनय ने हेलमेट भी पहन रखा था, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से हादसा हो गया।

प्रशासन ने पहले ही जारी की थी चेतावनी
गुमला प्रशासन ने हाल ही में शहर में हेलमेट जांच और वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया था। साथ ही सभी विद्यालयों को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया था कि नाबालिग छात्र बाइक या स्कूटी से स्कूल न आएं। कुछ विद्यालयों और अभिभावकों ने इस निर्देश का पालन किया, लेकिन कई छात्र अब भी स्कूल के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर जाते हैं।
लापरवाही बनी मौत की वजह
प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कुछ अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना हुई। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी और छात्र की जान न जाए।
Also Read : झारखंड शराब घोटाले में एसीबी ने दो पूर्व सचिवों को नोटिस भेजा

