Hazaribagh : पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने बोकारो-हजारीबाग सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है। इस अभियान में दो एसएलआर राइफलें, मैगजीन, कारतूस, पिट्ठू बैग, कपड़े और दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजान ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि नक्सली बोकारो और हजारीबाग की सीमा के जंगलों में सक्रिय हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर सर्च अभियान चलाया और एक ठिकाने से यह हथियार बरामद किए।
एसपी अंजनी अंजान ने कहा कि बरामद हथियारों से पता चलता है कि नक्सली कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे थे। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस बीच पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और जंगलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ चल रही राज्यव्यापी रणनीति का हिस्सा है और आने वाले दिनों में इसे और भी तेज किया जाएगा। सुरक्षा बलों की इस सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ी है और आम जनता में राहत की भावना है।
Also Read : दक्षिण अफ्रीका में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसे में झारखंड के युवक की मौ’त