Ranchi : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। IMD ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 2 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। धनबाद में सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इन जिलों में रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं।
इनमें से ज्यादातर जिले संताल परगना क्षेत्र के हैं, जहां पहले से ही बारिश का दौर जारी है।
कम दबाव का क्षेत्र बना वजह
आईएमडी ने बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बना कम दबाव का क्षेत्र अब पूर्वोत्तर झारखंड तक पहुंच गया है। अगले 12 घंटों में यह सिस्टम बिहार की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा।

तूफान ‘मोंथा’ का असर जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब भी झारखंड में बना हुआ है। इसके कारण रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, लातेहार और चतरा समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
Also Read : रवि किशन को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

