झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनी और माइनिंग लीज मामले की सुनवाई 26 अगस्त को

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को शेल कंपनी और माइनिंग लीज मामले में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट को इस केस से जुड़े एक वरीय अधिवक्ता के कोविड पॉज़िटिव होने की बात बताई गई। अदालत से इस मामले की सुनवाई दूसरे दिन करने का आग्रह किया गया। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तारीख तय की है।

पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने दुमका के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को नोटिस जारी किया था। इसके साथ अदालत ने झामुमो से निष्कासित किये जा चुके रवि केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया था।