Jamtara : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपना बोरिया बिस्तर खुद ही समेट ले तो अच्छा होगा क्योंकि इस बार बिहार से एनडीए की कहानी खत्म हो रही है। गुरुवार को सदर प्रखंड के सुखजोड़ा पंचायत में करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे क्षेत्र के विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उक्त बातें कही। बिहार चुनाव के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन होना तय है। राहुल गांधी के नेतृत्व में जो आंदोलन बिहार में चलाया गया उसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है। बताया कि पूर्णिया और कटिहार का मुझे प्रभारी बनाया गया है और आज ही मैं वहां जाऊंगा और जहां मैं रहूंगा वहां क्या स्थिति होगी इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को काफी बेहतर बनाया जा रहा है। हमारे चिकित्सक और सिविल सर्जन बेहतर काम कर रहे हैं, संसाधन भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के आंख में धतूरा का छिल्का लग गया है जिसके कारण उन्हें विकास कार्य देखकर खुजली हो रही है। जन वितरण प्रणाली की चर्चा करते हुए डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि सारी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं, अगले तीन महीना के अंदर पूरे राज्य में 4G नेटवर्क के तहत राशन का वितरण कर पाना संभव हो सकेगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। भाजपा नेत्री सीता सोरेन के बयान पर उन्होंने कोई पत्र प्रतिक्रिया देने से इनकार किया कहा कि वह बड़ी हैं, भाभी हैं, इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा। सबके देखने का अपना नजरिया है और मेरा नजरिया बेहतर से बेहतर काम करने का है, जो मैं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अभी जिस सड़क का मैं शिलान्यास कर रहा हूं यह क्षेत्र के लोगों का काफी पुराना मांग था जिसे पूरा करने में थोड़ा विलंब तो हुआ पर खुशी है कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।