Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को बारीगोड़ा के गायत्री नगर निवासी चंदन साह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। बिट्टू पर पांच साल से एक युवती को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चंदन साह उसकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था और इसी ब्लैकमेल की डर से वह लगातार पांच वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण सहने को मजबूर रही। आखिरकार परेशान होकर युवती ने परसुडीह थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। परसुडीह थानेदार के अनुसार आरोपी को पकड़ा गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपी को दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : ‘पुष्पा’ स्टाइल में शराब पहुंचा रहे थे बिहार, रामगढ़ में पुलिस ने ट्रक सहित दो को दबोचा
इसे भी पढ़ें : 101 करोड़ के टेरर फंडिग मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने बिहार से किया अरेस्ट
इसे भी पढ़ें : रांची के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को मिली बेल
इसे भी पढ़ें : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी पहुंचे नवादा, बीजेपी के नारों पर दी फ्लाइंग किस
इसे भी पढ़ें : ‘थ्री इडियट्स’ के ‘प्रोफेसर’ अच्युत पोतदार का निधन, इंडियन आर्मी में भी दे चुके थे सेवा